महान संगीतकार बैजू बावरा पर नाट्य मंचन 6 नवंबर को

भोपाल.

मध्यप्रदेश पयर्टन ने इतिहास के गौरवशाली पन्नों में दर्ज महान कलाकारों को सम्मान देने के लिए एक नई पहल की है। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को जीवंत करने के उद्देश्य से मशहूर संगीतकार "बैजु बावरा" पर आधारित एक भव्य नाट्य मंचन 6 नवंबर को जनजातीय संग्रहालय (ट्राइबल म्यूजियम) में शाम 6 बजे से होगा। नाट्य मंचन के दौरान ट्राइबल म्यूजियम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में समुदाय आधारित पर्यटन के रोमांचक अनुभव से देश-विदेश के पर्यटकों को अवगत कराने के उद्देश्य से विभाग द्वारा नवाचार किये जाते रहते हैं। इसी क्रम में स्टोरी टेलिंग के विभिन्न माध्यमों में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा रहा है। चंदेरी के 50 स्थानीय युवक-युवतियों को पहली बार रंगमंच का प्रशिक्षण दिया जाकर चंदेरी के ऐतिहासिक व्यक्तित्व और महान संगीतज्ञ बैजू बावरा पर आधारित संगीतमय नाटक का सृजन किया गया।  

ये भी पढ़ें :  धनतेरस पर भोपाल में हुई धनवर्षा, ऑटोमोबाइल सेक्टर में 225 करोड़, तो सराफा में 150 करोड़ से ज्यादा की बिक्री

उल्लेखनीय है कि यह पहल मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और महान कलाकारों के योगदान को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक प्रयास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर एक मंच प्रदान करना भी है। स्थानीय युवा पर्यटक भी स्थानीय महान गाथाओं एवं किरदारों से परिचित हो सकेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment