नशे में धुत युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दर्दनाक मौत से गांव में मातम

सूरजपुर
नगर के मानपुर गोंड़पारा में शुक्रवार शाम एक युवक ने नशे की हालत में आग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

अत्यधिक शराब पी रखी थी
जानकारी के अनुसार मानपुर गोंड़पारा निवासी आगरसाय गोंड़ (35 वर्ष) शुक्रवार शाम अपने घर पर परिवार के साथ था। स्वजनों के मुताबिक उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी। उसने अपने छोटे बेटे टुकटुक से बाइक के लिए पेट्रोल मंगवाया और नशे की हालत में स्वयं के ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें :  नवनिर्वाचित महापौर राम नरेश राय का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया वंदन, अभिनंदन

घटना के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। स्वजनों का कहना है कि युवक नशे में था और इसी दौरान उसने यह कदम उठा लिया। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और शोक का माहौल व्याप्त है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है

ये भी पढ़ें :  सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 49 हजार राशन कार्ड रद्द होने के कगार पर, 4 दिन में निपटाना होगा जरूरी काम

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment