रतलाम और नीमच के बीच रेलवे का काम चलने से कई ट्रेनों के चलने व हॉल्ट में परिवर्तन किया गया

रतलाम
 रतलाम रेल मंडल के नीमच-रतलाम रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है. अब इसके टेस्टिंग की तैयारी हो रही है. ट्रैक निरीक्षण, स्पीड ट्रायल करने और ट्रैक की फिटनेस परखने सीआरएस रतलाम पहुंच रहे हैं. इस दौरान 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर रेलवे ट्रैक पर स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा. इस कार्य के लिए हर्कियाखाल से मल्‍हारगढ़ के मध्‍य ब्‍लॉक लिया गया है. 19 फरवरी को हर्कियाखाल-मल्‍हारगढ़ खंड पर सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. इस कारण रतलाम और नीमच के मध्य चलने वाली यात्री गाड़ियां प्रभावित होंगी.

ये भी पढ़ें :  MP के सभी शहरों में तापमान 40°C से ऊपर, शनिवार से तापमान में गिरावट की संभावना

ट्रैक के दोहरीकरण के टेस्ट के कारण ये ट्रेनें होगी प्रभावित

    गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन-चित्‍तौड़गढ़ मेमू 21 फरवरी तक रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

    गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़-उज्‍जैन मेमू रतलाम से 21 फरवरी तक शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

    18 एवं 19 फरवरी को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59836 उदयपुर सिटी मंदसौर पैसेंजर नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

ये भी पढ़ें :  दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रानी कमलापति व इटारसी से यात्रियों को मिलेगा विशेष लाभ

    18 एवं 19 फरवरी को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59834 मंदसौर-कोटा पैसेंजर नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा मंदसौर से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

    18 फरवरी को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59833 कोटा-मंदसौर पैसेंजर नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

ये भी पढ़ें :  जबलपुर रेलवे मंडल विशेष स्नान पर चलाएगा 65 ट्रेन, 12 रेलवे स्टेशनों पर विशेष टीम रहेगी तैनात

    19 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59835 मंदसौर-उदयपुर सिटी पैसेंजर नीमच स्‍टेशन से चलेगी तथा मंदसौर-नीचम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, यहां से मिलेगी पूरी जानकारी

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया "नीमच-रतलाम रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य सीआरएस निरीक्षण के चलते प्रभावित हुई ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया
www.enquiry.indianrail.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें."

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment