रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में टास्क के दौरान लड़ाई, विवियन-अविनाश ने रजत को दी पटखनी

मुंबई

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में बुधवार को एक टास्क होगा, जिसमें विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा की रजत दलाल से लगभग फिजिकल फाइट होगी। दोनों मिलकर यूट्यूबर को जमीन पर पटक देंगे। हालांकि, ऐसा टास्क के दौरान लड़ाई के बीच होगा। दूसरी तरफ लाइफ कोच अरफीन खान की वाइफ सारा का मेंटल ब्रेकडाउन हो जाएगा। वो सामान उठाकर फेंकने लगेंगी। उन्हें काबू करना मुश्किल हो जाएगा।

'बिग बॉस 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि विवियन डीसेना से टाइम गॉड का तमगा छीनने का अब समय आ गया है। इसके लिए करण वीर मेहरा से लेकर शिल्पा शिरोडकर तक जोर लगाने वाले हैं। घरवालों को टीम ए और बी में बांट दिया गया है। जो टीम जीतेगी, उनमें से वो किसी एक सदस्य को हफ्ते भर के लिए टाइम गॉड चुनेंगे।

ये भी पढ़ें :  तहीं मोर आशिकी 6 को होगी रिलीज

इसी टास्क के दौरान विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की रजत दलाल से फिजिकल फाइट होती है। प्रोमो में देखकर ऐसा लग रहा है कि विवियन और अविनाश ने मिलकर रजत को जमीन पर पटक दिया है, लेकिन हकीकत क्या है, ये आज रात को 10 बजे पता चलेगा।

सारा का होगा मेंटल ब्रेकडाउन
इसके अलावा घर में अरफीन खान की बीवी सारा का मेंटली ब्रेकडाउन होने वाला है। वो रोने लगती हैं, चिल्लाने और चीखने लगती हैं। सामान उठाकर फेंकने लगती हैं। अपने पति से कहती हैं कि उन्हें अब इस शो में नहीं रहना है। घरवाले उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो किसी की भी नहीं सुनती हैं।

ये भी पढ़ें :  FASTag सिर्फ टोल देने भर का साधन नहीं, अब पार्किंग फीस, इंश्‍योरेंस प्रीम‍ियम भी दे पाएंगे

चार सदस्य हुए नॉमिनेट
आप इस शो को कलर्स चैनल और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। चाहत पांडे, सारा अरफीन खान, अरफीन खान और तजिंदर सिंह बग्गा पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment