ED Raid in Chhattisgarh : छत्‍तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

 

नेहा शर्मा, रायपुर, न्यूज राइटर, 04 अप्रैल, 2023

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर शिकायत की है।

राजनीतिक बदला लेने का साजिश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि विपक्ष के द्वारा राजनीतिक बदला लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके जरिए कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट और बिलासपुर उच्च न्यायालय को पत्र लिखा है। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर ईडी की कार्रवाई का व्योरा दिया है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ महा वृक्षारोपण अभियान-2024 का किया शुभारंभ

बता दें कि पत्र में उन्होंने ईडी की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है और कहा कि ईडी को कार्रवाईयों का व्योरा सार्वजनिक करना चाहिए।

पहले भी की गई है मांग

कांग्रेस संचार प्रमुख से पहले केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल की शिकायत 14 विपक्षी दलों ने की थी। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस दौरान उन्होंने ED और CBI पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि केंद्र सरकार ने इसका इस्तेमाल विपक्षी दलों को टारगेट करने के लिए कर रही है।

ये भी पढ़ें :  Balrampur News : जिला अस्पताल में शुरू हुई भारत मां की रसोई, समाज के सहयोग से मरीज के परिजनों को मिलेगा भोजन

आज होगी सुनवाई

एजेसिंयो का गलत इस्तेमाल करने की याचिका कांग्रेस, डीएमके, आरजेडी, बीआरएस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, शिव सेना (UBT), जेएमएम, सीपीआईएम, सीपीआई, समाजवादी पार्टी सहित कई पार्टियों ने 24 मार्च को दायर की थी। जिसमें तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment