अनूपपुर पुलिस के सतत प्रयास का असर, अक्टूबर माह में सड़क दुर्घटनाओ में 7% की आई कमी, मृतकों की संख्या हुई 28% कम

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोतिउर रहमान की पहली प्राथमिकता सड़क दुर्घटना में कमी लाकर दुर्घटना में हो रही असमय मृत्यु को रोकना प्रयास करना है,इस दिशा में मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप अनूपपुर जिले में लगातार 3 महीने से सड़क दुर्घटनाओं में पिछली वर्ष की तुलना में अभूतपूर्व कमी परिलक्षित हो रही है
 अक्टूबर माह में एक्सीडेंट की संख्या में 07% की  कमी एवं दुर्घटना मृत्यु की संख्या में 28% की कमी आई।

अक्टूबर माह में एक्सीडेंट रोकने की दिशा में किए गए

स्कूली वाहनों चालको का विशेष चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूली वाहन चालकों का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा 29 स्कूलों के 92 वाहन चालकों की चेकिंग की । चेकिंग के दौरान दो स्कूली वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए, जिनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।
 
शराब के नशे में वाहन  चलाने वाले 37 वाहन चालकों पर कार्रवाही

ये भी पढ़ें :  मंत्री सारंग ने कोसमघाट में वाटर स्‍पोर्ट के लिए किया स्‍थल निरीक्षण

09 वाहन चालको के लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए प्रस्ताव

साय कालीन समयअवधि मे एक्सीडेंट होने की दर सर्वाधिक होती है, इस समय प्रतिदिन सभी  थाना क्षेत्रों में मुख्य मार्गो पर ब्रेथ एनालाइजर से प्रत्येक वाहन चालक की चेकिंग की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति में कमी आ रही है ,जिससे एक्सीडेंट की संख्या  लगातार  कम हो रही है।  ,शराब के नशे में वाहन चलाना दुर्घटना का मुख्य कारण है। जिस पर अनूपपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अंकुश  लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  Madhyapradesh Road Accident : सीधी में तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, दो बस खाई में गिरीं, 17 लोगों की मौत

सड़क किनारे खड़े वाहनों को  व्यवस्थित  करवाना और पार्किंग लाइट जलवाने का कार्य*पुलिस में अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार प्रतिदिन सभी थानों की पेट्रोलिंग मोबाइल सड़क किनारे खड़े हैवी वाहनों की पार्किंग लाइट जलवाने का कार्य कर रही है ,जिससे अंधेरे के कारण खड़े वाहनों से टकराने से होने वाले एक्सीडेंट को रोका जा सके।  पूर्व में अनूपपुर जिले में खड़े वाहनों से मोटरसाइकिलों के टकराने  घटनाएं ज्यादा घटित हुई थी जिसमे इस माह में कमी आई है।

गति नियंत्रण की दिशा में प्रयास*तेज गति से वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है जिस दिशा में प्रयास करते हुए अनूपपुर कस्बा एवं कस्बा से संलग्न मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों की गति नियंत्रण हेतु गति अवरोधक  के रूप में ड्रम एवं स्टॉपर लगवाए  गए स्टॉपर लगवाए गए, जिससे शहर के अंदर होने वाले एक्सीडेंट में कमी आई है।

ये भी पढ़ें :  “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कोतवाली पुलिस ने 7 दिन में 12 गुमशुदा महिला एवं पुरुष को तलाश कर परिजनों को सौंपा, लौटाई खुशियां

स्कूलों एवं कस्बाई क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कार्यक्रम
यातायात पुलिस सहित जिले के सभी थानों द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को ,बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों को एवं कस्बा मुख्य बाजारों में नुक्कड़ के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने एवं सावधानी से वाहन चलाने की समझाइस देने का लगातार कार्य किया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आई है ।

हमारे यह प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

यातायात पुलिस अनूपपुर

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment