पाँच राज्यो में हुआ चुनाव तारीखों का ऐलान, प्रदेश में आचार आदर्श संहिता प्रभावी

रविश अग्रवाल,न्यूज़ राईटर,रायपुर,दिनाँक 09अक्टूबर2023

भारतीय चुनाव आयोग ने पाँच राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान,मिजोरम एवं तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने है। नई दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि पाँच राज्यो के कुल 679 सीटो पर चुनाव होना है।16.14करोड़ मतदाता मतदान करेंगे जिसमे 60लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।बुजुर्गो को घर से वोटिंग की सुविधा भी मिलेगी।


ये भी पढ़ें :  महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल, कॉलेज, और सरकारी दफ्तर बंद

 

चुनाव की तारीखें इस प्रकार है:
मिजोरम-7नवम्बर,छत्तीसगढ़ में दो चरणों मे चुनाव-7नवम्बर व 17नवम्बर,तेलंगाना-30नवम्बर, राजस्थान-23नवम्बर,मध्यप्रदेश-17नवम्बर को होगा । इसके बाद 3दिसम्बर को सभी पाँचो राज्यो के चुनाव परिणामो की घोषणा की जाएगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment