इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन फिर चर्चा में, ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, खेली तूफानी पारी

नई दिल्ली
इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन फिर चर्चा में हैं। दो महीने पहले वह तब चर्चा में थे जब उनसे उम्मीद लगी थी कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महान ब्रायन लारा के 501 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। समरसेट की तरफ से वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ दूसरे दिन वह 344 रन पर नाबाद थे। हालांकि, तीसरे दिन वह 371 पर आउट हो गए थे। तब मैराथन पारी से चर्चा में थे। अब 11 गेंद की छोटी मगर आक्रामक पारी से चर्चा में हैं। बैंटन ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में 11 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें :  खो खो विश्व कप 2025 के लिए दिल्ली पहुंची श्रीलंका और पेरू की टीमें, आज 14 टीमों का होगा आगमन

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान साई होप ने सबसे ज्यादा 49 और जॉनसन चार्ल्स ने 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से ल्यूक वुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। ब्राइडन कार्स, जैकब बेथेल और आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें :  कोच गौतम गंभीर के साहसिक निर्णयों से भारतीय खिलाड़ियो में लौटा आत्मविश्वास

इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में ही 199 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर दिया। उसकी जीत में टॉम बैंटन की 11 गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी की अहम भूमिका रही। बैंटन ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े।

बैंटन जब बल्लेबाजी के लिए आए तब इंग्लैंड को जीत के लिए 39 गेंद में 71 रन की दरकार थी। 4 विकेट भी गिर चुके थे। लेकिन बैंटन ने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखा दिए। वह अंत तक आउट नहीं हुए और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। हैरी ब्रुक ने 34 रन की पारी खेली। बेन डकेट ने 30 और जैबक बेथेल ने 26 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :  फ्रिट्ज़, गॉफ़ ने यूएसए के लिए यूनाइटेड कप क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment