इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से से हराया

बारबाडोस
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जॉस बटलर (83) और विल जैक्स (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर में फिल सॉल्ट (शून्य) का विकेट गवां दिया। उन्हें अकील हुसैन ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान जॉस बटलर ने विल जैक्स के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 128 रनों की साझेदारी हुई। 13वें ओवर में रोमारियो शेफडर् ने विल जैक्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

ये भी पढ़ें :  स्कॉटलैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड लीजेंड डेनिस लॉ का 84 वर्ष की आयु में निधन

विल जैक्स ने 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से (38) रनों की पारी खेली। इसी ओवर में शेफडर् ने जॉस बटलर को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। बटलर ने 45 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए (83) रन बनाये। लियम लिविंगस्टन (23) और जेकब बेथेल (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 14.5 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।

ये भी पढ़ें :  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया फैसला, IPL मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी, चीयरलीडर्स गायब

कप्तान जॉस बटलर को उनकी 83 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफडर् ने दो विकेट लिये। अकील हुसैन ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 35 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। ब्रैंडन किंग (एक),एविन लुइस (8) और रॉस्टन चेज (13) रन बनाकर आउट हुए। 11वें ओवर में लियम लिविंगस्टन ने निकोलस पूरन (14) को सॉल्ट के हाथों स्टंप आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़ें :  फॉर्म के साथ अब खोया आत्मविश्वास, केएल राहुल ये कैसे अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट?

शरफन रदरफोडर् (एक) गुडाकेश मोती (नौ) रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोवमन पॉवेल ने टीम के लिए 41 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से (43) रनों की पारी खेली। रोमारियो शेफडर् ने 12 गेंदों में (22) रन बनाए। मैथ्यू फोर्ड (13) और टिरेंस हाइंड्स (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 158 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद, लियम लिविंगस्टन और डैन माउजली ने दो-दो बल्लेबाज को आउट किया। आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर को एक-एक विकेट मिला।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment