इंग्लैंड की पारी शुरू, लगा पहला झटका, बुमराह ने क्रॉली को भेजा पवेलियन

नई दिल्ली
भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों पर समाप्त हो गई है। जोश टंग ने प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। इंग्लैंड ने पहले सेशन के अंत में वापसी की थी और दूसरे सेशन में अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। 

इससे पहले,  भारतीय टीम ने दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की। गिल ने पंत के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया। हालांकि, कप्तान 147 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उप-कप्तान पंत ने शतक पूरा किया। लेकिन इंग्लैंड ने पहले सेशन के आखिरी ओवरों मे चार विकेट लेकर भारत को परेशान कर दिया। इसमे ंगिल, पंत के अलावा सात साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर का भी विकेट शामिल है। दूसरे सेशन में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कृष्णा आउट हो गए। 

ये भी पढ़ें :  भारतीय तिरंगा भी लहरा रहा है पाकिस्तान में, विवाद के बाद PCB ने सुधारी अपनी गलती

इंग्लैंड को लगा पहला झटका
बारिश के बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हुई और उसने पहला विकेट भो खो दिया। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment