‘बिग बॉस 18’ में ईशा सिंह और कशिश कपूर की होगी तीखी बहस

मुंबई  

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के सोमवार के एपिसोड का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा सिंह और वाइल्ड कार्ड एंट्री कशिश कपूर एक-दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं। कशिश कहती हैं कि ईशा बहुत इनसिक्योर हैं तो ईशा उन्हें अपनी खूबसूरती गिनाने लग जाती हैं। ये खूब वायरल हो रहा है।
Bigg Boss 18 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि लगभग सभी घरवाले एकसाथ बैठे हुए हैं। दिग्विजय सिंह राठी बोलते हैं कि वो इस शो में नए आए हैं तो ईशा सिंह बोलती हैं कि वो तो शो देखकर आए होंगे। इसी बीच कशिश कपूर कूद पड़ती हैं। वो दिग्विजय की तरफ से कुछ बोलती हैं, जिस पर ईशा तपाक से जवाब देती हैं कि उन्हें बोलने की जरूरत नहीं हैं।

ये भी पढ़ें :  सोनम बाजवा का बयान: 'मैंने अभी सब कुछ हासिल नहीं किया', लोकप्रियता पर खुलकर रखी अपनी राय

ईशा ने रजत दलाल को मारा ताना
तभी रजत दलाल कहते हैं, 'वो बोल सकती है। इस घर में कई असिस्टेंट हैं। वो भी किसी की तरफ से बोल सकती है।' इस पर ईशा उन्हें तंज मारते हुए कहती हैं, 'वो कम से कम किसी की पीठ पर खंजर तो नहीं भोंकती। जो है वो मुंह पर बोलती हूं।' मालूम हो कि बिग बॉस ने ईशा को एक ऑडियो दिखाया था, जिसमें रजत उनकी बुराई करते नजर आ रहे हैं। तभी से ही ईशा रजत के ऊपर भड़की हुई हैं।

ये भी पढ़ें :  रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद CBI ने शुरू की इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग रैकेट की जांच

कशिश ने ईशा को मारा ताना
जैसे ही ईशा की बात खत्म होती है, कशिश फिर उन्हें ताना मारती हैं, 'बस पीठ पीछे बिचिंग करती हैं ये, खंजर नहीं घोंपती।' कशिश यही नहीं रुकती, वो ये कहती हैं कि इतने एपिसोड में उनकी रंगत दिख गई। वो कहती हैं, 'तुम बहुत इनसिक्योर हो। ये जो अपना परसोना दिखा रही हो, ये चीखकर इनसिक्योरिटी जाहिर कर रही है। इनसिक्योरिटी की बू आती है।'

ये भी पढ़ें :  विक्रांत मैसी ने अभिनय से संन्यास लेने का किया ऐलान

ईशा को अपनी खूबसूरती पर नाज
ईशा आगे बोलती हैं, 'बहुत महंगी परफ्यूम है। अच्छी बात है कि आप उसे इनसिक्योरिटी बोल रही हैं।' ईशा जिस तरीके से बोलती हैं, उस पर भी कशिश ताना मारती हैं कि अपने कैरेक्टर से बाहर निकलो। फिर ईशा कहती हैं कि उन्हें लगता है कि कशिश इनसिक्योर हो रही हैं। इस पर कशिश कहती हैं कि वो उनसे क्यों इनसिक्योर होंगी। फिर ईशा कहती हैं कि वो ऊपर से लेकर नीचे तक खूबसूरत हैं, जिस पर कशिश बोलती हैं, 'अंधों में काना राजा बन लो।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment