विवाह के उपरान्त भी ब्लैकमेल कर रहा था पूर्व प्रेमी, दोस्त से भी करवाया रेप, छतरपुर में सनसनीखेज वारदात

छतरपुर

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला को उसके ही पूर्व प्रेमी और उसके दोस्त ने अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए कई महीनों तक ब्लैकमेल किया। इस दौरान दोनों ने उसके साथ रेप भी किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पूर्व में मुबीन खान नामक युवक से प्रेम संबंध था। इसी दौरान मुबीन ने उसके कुछ अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए थे। आरोपी ने इन्हीं वीडियो और फोटो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। उसने अपने एक दोस्त को भी यह वीडियो भेजे। इसके बाद उसका दोस्त ने भी ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार रेप किया।

ये भी पढ़ें :  गाजियाबाद में महिला ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल कर 24 लाख रुपये के अलावा 25 तोला सोने के जेवर ऐंठने का आरोप लगाया

शादी के बाद भी नहीं रुका उत्पीड़न

कुछ समय बाद युवती की शादी हो गई, लेकिन दोनों आरोपी फिर भी पीछा नहीं छोड़ रहे थे। महिला पर लगातार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था। जब महिला ने उनका कहना मानने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने धमकाया कि वे वीडियो और फोटो न सिर्फ इंटरनेट पर डाल देंगे बल्कि उसके पति और परिवार को भी भेज देंगे।

ये भी पढ़ें :  सतना से लापता हुई युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, यूपी के 3 आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पति को जोड़ा, भेजे अश्लील वीडियो

आरोपियों ने महिला के पति का नंबर किसी तरह से पता किया। उसके बाद एक नया व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और उसमें महिला के पति को जोड़कर तमाम अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिए।वीडियो और फोटो देखकर पति के होश उड़ गए और वह अपनी पत्नी के साथ तत्काल कोतवाली थाना पहुंचा। वहां महिला ने आरोपियों के खिलाफ पूरी घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने तत्परता से की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  MP के विधायकों को जल्द ही कर्ज लेने की सीमा दोगुनी करने पर फैसला हो सकता !

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बिना देरी किए दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। इनमें बलात्कार, आईटी एक्ट के तहत अश्लील सामग्री का प्रसार, धमकी देना व ब्लैकमेलिंग जैसी धाराएं शामिल की गईं।

छतरपुर के सीएसपी अमन मिश्रा ने कहा कि पीड़िता को अश्लील वीडियो-फोटो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था। आरोपी शादी के बाद भी उसे शारीरिक शोषण के लिए मजबूर कर रहे थे। मना करने पर उसके पति को वीडियो भेज दिए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment