Exclusive Breaking : राज्य में प्रभावी है आदर्श आचार संहिता.. इधर CG के मंत्री का दौरा कार्यक्रम हो गया जारी..बकायदा SP कलेक्टर को भेजी गई कॉपी

रविश अग्रवाल,न्यूज़ राईटर,रायपुर,दिनाँक 12अक्टूबर2023

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी आचार संहिता प्रभावशील है। इस बीच आचार संहिता से सम्बन्धित एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है।

मंत्री शिवकुमार डहरिया के दौरा कार्यक्रम संबंधी एक प्रोटोकॉल शेड्यूल प्लान कार्यालय, नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के प्रोटोकॉल लेटर हेड से जारी किया गया है। जिसका क्रमांक 9723/ प्रोटोकॉल/2023 है। जिसकी प्रति बाकायदा रायपुर कलेक्टर, जिले के एसपी समेत मुख्य सचिव, अवर मुख्य सचिव गृह और अन्य अधिकारियों को सूचनार्थ भेजी गई है।

ये भी पढ़ें :  कौन बनेगा रायपुर का पहला 'पुलिस कमिश्नर'? तीन कड़क IPS अफसरों के नामों की हो रही चर्चा

मंत्री डॉ. शिवकुमार दरिया के इस दौरा कार्यक्रम में उल्लेख किया गया है कि मंत्री अपने बंगले से ग्राम भटिया, आरंग के लिए रवाना होंगे। साथ ही वहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

देखे पत्र

इस लेटर में गौर करने वाली बात यह है कि इस लेटर में विशेष टीप में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री को भी सूचनार्थ किया गया है। साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने का उल्लेख भी किया गया है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : प्रदेश के सभी किसानों को धान खरीदी केंद्र में दी जा रही है सभी बुनियादी सुविधाएं

इसके अलावा उल्लेख किया गया है कि यह दौरा कार्यक्रम शासकीय नहीं है।

EC ने कहा-‘शिकायत पर होगी कार्यवाही’
राज्य चुनाव आयोग से जुड़े विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि यह पूरी तरह से चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन है। हालांकि जब न्यूज़ राइटर की टीम ने इस मामले को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के डिप्टी इलेक्शन संपर्क करना चाहा, तो वहां अधिकारियों ने बिना लिखित शिकायत के कोई भी बयान देने नहीं की बात कही है। साथ उन्होंने कहा है कि यदि शिकायत मिलेगी, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का मौका, 16 जून को प्लेसमेंट कैंप
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment