मिजोरम में भारी बारिश से कोहराम, भरभराकर ढहे मकान; कई मौतों की आशंका

आइजोल

मिजोरम की राजधानी आइजोल में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया. पहाड़ी पर एक इमारत का एक हिस्सा कुछ ही सेकंड में ढहकर घाटी में गिर गया. घटना आइजोल के ज़ोहनुई इलाके में हुई. इमारत में 5 परिवार रहते थे. इमारत जब हिलने लगी, तभी सभी लोग उससे बाहर निकल आए थे. इससे कोई जान की हानि नहीं हुई है.

इमारत गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक इमारत को खड़े देखा जा सकता है. अगले ही कुछ पलों में इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर जाता है. वीडियो में एक महिला को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें :  मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने संजय राउत को मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिया, लगा झटका

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे लॉन्गतलाई के बाजार वेंग और चांदमारी इलाकों के सीमावर्ती इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से मकान और होटल ढह गए। उन्होंने कहा कि होटल में ठहरे म्यांमा के कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि लॉन्गतलाई जिले के सबसे बड़े नागरिक समाज संगठन ‘यंग लाई एसोसिएशन’ (वाईएलए) के स्वयंसेवकों के साथ-साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसआरडीएफ) और तीसरी भारतीय रिजर्व बटालियन के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पूर्वोत्तर राज्य में शुक्रवार से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं हुई हैं।
असम में भारी बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद

ये भी पढ़ें :  रेवाड़ी के अलावा अन्य शहरों के रास्ते चलने वाली जोड़ी ट्रेनों में त्यौहारी सीजन में 6 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बीते 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते असम की सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए भी आकस्मिक छुट्टी की घोषणा की है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी परामर्श में कहा गया कि तेज बारिश ने राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से के जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बने गहरे दबाव के कारण इन जिलों में 20-30 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें :  19 मार्च से भोपाल और होशंगाबाद डिवीजन में बूंदाबांदी और बादल छाए रहेंगे

अधिकारियों ने कहा कि इमारत के करीब रहने वाले अतिरिक्त 18 परिवारों को भी ऐहतिहातन वहां से हटा दिया गया है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि जिस सड़क के किनारे इमारत खड़ी थी, उसमें 12 जून को दरार आ गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि आइजोल में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कों और इमारतों पर दरारें देखी गई हैं. इसलिए इमारत ढह गई होगी.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment