स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में फुटसल अरेना का होगा भव्य शुभारंभ

भोपाल
 स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के फुटसल अरेना का भव्य शुभारंभ 21 मार्च को स्कोप फुटसल लीग के आगाज के साथ किया जाएगा। यह रोमांचक टूर्नामेंट 21 से 24 मार्च तक विश्वविद्यालय परिसर में हाल ही में निर्मित फुटसल अरेना में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आज स्कोप फुटसल लीग में भाग लेने वाली क्लब टीमों की आधिकारिक जर्सी लॉन्च की गई। जर्सी लॉन्चिंग कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश सिन्हा और मुख्य वित्त लेखा अधिकारी श्री विनीत शुक्ला ने संयुक्त रूप से क्लब टीमों की जर्सी लॉन्च की। इस दौरान सभी क्लब टीमों के कैप्टेन्स भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  फरवरी के आखिरी दिनों में मध्यप्रदेश का मौसम फिर बदलेगा, 21 फरवरी से 2-3° गिरेगा पारा, भिंड-मुरैना में हल्की बारिश

इस अवसर पर कुलपति डॉ. विजय सिंह ने कहा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी न केवल अकादमिक उत्कृष्ट के लिए समर्पित है बल्कि खेलों और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। फुटसल अरेना के शुभारंभ के साथ हमें विश्वास है कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म साबित होगा। इस रोमांचक प्रतियोगिता के साथ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी खेल जगत में एक नई पहचान बनाने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  राज्य सूचना आयोग के रिक्त पदों को भरने के बाद अब सरकार राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त की नियुक्ति करेगी

इस टूर्नामेंट में भोपाल की 17 सर्वश्रेष्ठ फुटसल टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार पूलों में विभाजित किया गया है।
 
पूल A: गोरखा एफसी, रॉ एफसी, नवाब एफसी, मैदान एफसी।

पूल B: कसोल टाइगर एफसी, अंकुर एफसी, गॉडज़िला एफसी, पीस मेकर एफसी।

पूल C: टीटीएनएस जूनियर एफसी, स्मैश एफसी, आरएनटीयू एफसी, एसजीएसयू एफसी।

ये भी पढ़ें :  CM से 'डांट' खाने वाली SP वाहिनी सिंह कौन जो करेंगी मंत्री विजय शाह की जांच, बनना चाहती थीं डॉक्टर, बनीं IPS...

पूल D: सेंट्रल बे एफसी, एस्पीरियन एफसी, शूटिंग स्टार एफसी, गेम ऑन एफसी, एटॉमिक एफसी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment