जयपुर-आगरा हाईवे पर हादसा, रोहतक के चार लोगों की मौत

रोहतक

रोहतक के खेड़ी साध निवासी एक परिवार के चार लोगों की मेंहदीपुर बालाजी से लौटते समय हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव से पांच गाड़ियों में भरकर परिवार के लोग राजस्थान के लिए रवाना हो गए। आईएमटी थाना पुलिस ने बताया कि खेड़ी साध गांव निवासी प्रमिला (46) अपने बेटे दिपांशु (21) बेटी साक्षी (17) और पड़ोसी राजबाला (60) के साथ एक कार में सवार होकर राजस्थान के मेंहदीपुर बाला दर्शन करने के लिए गए थे।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर में राष्ट्रीय कार्यशाला में बोले राज्यपाल, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मन से लागू करें'

जबकि उनके पड़ोस से ही एक कार में अन्य लोग भी गए थे। दोनों कार में सवार होकर सात लोग जयपुर-आगरा हाइवे से वापस आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर खड़े एक केंटर में दिपांशु की कार जा टकराई और सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया। दिपांशु के बीमार पिता की एक माह पहले ही मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें :  बिहार-बेगूसराय में शिक्षक पर मामला दर्ज, भगवान राम और हनुमान को मुस्लिम बताकर नमाज पढ़वाना पड़ा भारी

कार में आधे घंटे तक फंस रहे घायल
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार से घायलों को निकालने में करीब आधा घंटा लग गया और फिर उनको अस्पताल पहुंचाया जा सका।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment