राजस्थान-सिरोही में चार स्थाई वारंटी गिरफ्तार, वांछित अपराधियों का पुलिस चला रही धरपकड़ अभियान

सिरोही.

जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबूरोड शहर पुलिस थाना टीम द्वारा सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान में पुलिस की ओर से अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी लंबे समय से फरार थे तथा पुलिस गिरफ्त से दूर थे।

कारवाई आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी बंशीलाल की अगुवाई में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इन स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए आबूरोड शहर पुलिस थाना टीम द्वारा कई जगहों पर दबिश दी गई। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आबूरोड शहर पुलिस द्वारा अब तक 9 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में चेन स्नेचिंग के दो आरोपी पकडे, 150 कैमरों के फुटेज खंगालकर पहुंची पुलिस

सबजेल का किया निरीक्षण
आबूरोड उपखंड मजिस्ट्रेट शंकरलाल एवं माउंटआबू डीवाईएसपी गोमाराम चौधरी द्वारा सोमवार को केशरगंज सबजेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संदिग्ध वस्तुओं एवं बंदियों की गतिविधियों का जायजा लिया गया। उनसे बातचीत कर समस्याओं के बारे में जाना गया। इस दौरान वहां सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई। इस पर जेल प्रशासन को सभी प्रकार के प्रबंध करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस अवसर पर आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी बंशीलाल एवं सबजेल इंचार्ज गंगाराम मौजूद रहे।र जेल प्रशासन को सभी प्रकार के प्रबंध करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस अवसर पर आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी बंशीलाल एवं सबजेल इंचार्ज गंगाराम मौजूद रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment