‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एडिटर की जंगल सफारी में मौत, शेर के हमले में जान गई

लॉस एंजिल्स

'गेम ऑफ थ्रोन्स' एडिटर कैथरीन चैपल के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जो रोंगटे खड़े करने वाले हैं। घूमने की शौकीन 29 साल की कैथरीन चैपल साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक सफारी पार्क पहुंची थीं। बाकी सभी टूरिस्ट की तरह कैथरीन भी अपने कैमरे से शेर की तस्वीर खींचना चाहती थीं। उन्होंने पहले शेर की तस्वीर खींची और अगले ही पल उसने उनपर हमला कर दिया।

'मिरर.को.यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर खींचने के तुरंत बाद शेर ने उनपर झपट्टा मारा। देखते ही देखते ये ड्रीम हॉलीडे एक बुरे सपने में बदल गया। दरअसल कैथरीन ने खिड़की को नीचे किया था क्योंकि उन्हें जमीन पर लेटे एक शेर की तस्वीर लेनी थी। इससे पहले कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की कैथरीन को एहसास होता, शेर अपने पिछले पंजे पर खड़ा हो गया और आगे की ओर झपटा। खुली खिड़की की वजह से उसने कैथरीन को क्षत-विक्षत कर दिया।

ये भी पढ़ें :  ग्रेजुएट हुईं नीसा देवगन, मां काजोल बोलीं-'बेहद गर्व महसूस कर रही हूं'

गाइड ने उनकी जान बचाने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां मौजूद आई विटनेस बेन गोवेंडर ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि हमने गाइड को पैसेंजर सीट पर कूदते और शेरनी पर मुक्का मारते देखा। बताया गया कि उनके गाइड ने उनकी जान बचाने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

शेरनी अपने मुंह और पंजे से खून टपकाते हुए कार से पीछे हट गई
बेन ने इसे अपना सबसे बुरा अनुभव बताया। उन्होंने कहा, 'पहले अटैक के बाद, शेरनी अपने मुंह और पंजे से खून टपकाते हुए कार से पीछे हट गई। जानवर ने फिर अपने शिकार पर दूसरा जबरदस्त हमला किया। बेन ने आगे कहा, 'उनका चेहरा फट गया था। उसके सीने का दाहिना हिस्सा गायब था। उस महिला को बचाने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता था।'

ये भी पढ़ें :  टाइप सी चार्जिंग से आपका मोबाइल हो रहा खराब! कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

शेर ने उनका आधा कंधा अपने मुंह में ले लिया
उन्होंने बताया कि इस हमले के दौरान शेर ने उनका आधा कंधा अपने मुंह में ले लिया था। वहीं कैथरीन को बचाने के लिए आगे बढ़े गाइड (पियरे पोटगीटर) को दिल का दौरा पड़ा।

कैथरीन की फैमिली ने किया भावुक पोस्ट
कैथरीन के परिवार ने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'केटी एक टैलेंटेड, दयालु, साहसी और काफी उत्साही थी। उसकी एनर्जी और जुनून को केवल महाद्वीपों या महासागरों तक सीमित नहीं था। उसे लोग बहुत प्यार करते और वो अपने प्यार को उन लोगों के साथ शेयर करती थीं जिनसे वह मिलती थी।'

ये भी पढ़ें :  ऐपल का सबसे पतला आईफोन हुआ सस्ता, 32,410 रुपये कम में मिल रहा iPhone Air, जानें कहां से करें खरीदारी

'कैप्टन अमेरिका' और 'डायवर्जेंट' जैसी फिल्मों में भी काम किया
कैथरीन गेम ऑफ थ्रोन्स टीम में एक स्पेशल इफेक्ट्स एडिटर थीं, जिन्होंने जिसने एमी जीता था। न्यूयॉर्क में जन्मी कैथरीन 2013 में शो में काम करने के लिए वैंकूवर चली गईं, और 'कैप्टन अमेरिका' और 'डायवर्जेंट' जैसी फिल्मों में भी काम किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment