Gariyaband News : कुएं में गिरा डेढ़ साल का मासूम, जान की बाजी लगाकर बुआ ने बचाई मासूम की जान…

 

 

सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, गरियाबंद, 10 अप्रैल, 2023

गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद में एक डेढ़ साल का मासूम गहरे कुएं में जा गिरा मगर बुआ के साहस के चलते मासूम की जान बच गई। बुआ ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए तत्काल कुएं में छलांग लगा दी किंतु तब तक बच्चे के पेट में पानी भर चुका था और सांस लगभग बंद हो रही थी इसके बाद बच्चे के पेट में भरा पानी दबाकर और बच्चे को उल्टा कर निकाला। इसके बाद बच्चे को मुंह से सांस दी तब जाकर बच्चे की धड़कन फिर चालू हुई। यह घटना ग्राम केरगांव की है। हालांकि, बच्चे की हालत अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, जिसे देखते हुए जिला चिकित्सालय से उसे रायपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें :  दन्तेवाड़ा में ‘लोन वर्राटू’ से प्रभावित होकर तीन माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण


जान की परवाह ना करते हुए बुआ ने कुआं में लगाई छलांग

केरगांव के ध्रुव परिवार के यहां आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दादी ने देखा कि डेढ़ साल का मासूम हर्ष ध्रुव कुएं में गिर गया है और छटपटा रहा है। दादी से देख कर रोने लगी बच्चे की मां दौड़ कराई तो उसे भी कुछ नहीं सूझा चीख-पुकार मचाने पर कुछ और लोग पहुंचे। मगर गहरा कुआं देखकर हर कोई डरा हुआ था। इसी बीच बच्चे की बुआ गायत्री ध्रुव ने बच्चे की जान बचाने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अंधेरा होने के बावजूद 20 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी और कुएं में बच्चे को ढूंढने लगी।

ये भी पढ़ें :  Breaking : बीजापुर सुकमा सीमा पर ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया आईईडी अटैक, 2 जवान शहीद, 4 जवान घायल

मुंह से बच्चे को सांस देकर बुआ ने बचाई मासूम की जान

गरियाबंद जिला अस्पताल में साहसी बुआ गायत्री ध्रुव ने बताया कि नीचे बच्चे को ढूंढने पर उसकी सांस लगभग बंद हो रही थी। पेट और सीने में पानी भर गया था। बच्चे को उल्टा कर पेट को दबाकर पानी निकाली। फिर भी सांस नहीं चालू हुई तो मुंह से बच्चे को सांस देकर कई बार फेफड़े में दबाने के बाद और खूब पानी निकला और बच्चे की सांस किसी तरह काफी मेहनत के बाद चालू हुई। ऊपर से दूसरे लोगों ने जब रस्सी फेंकी तो अपने साथ लपेटकर बच्चे को लेकर स्वयं ऊपर आई।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-दुर्ग में हत्या के मामले में जेल से बाहर निकला युवक, झगड़े में दोस्तों ने चाकू से गला रेता

हादसे में टूट गया बुआ का पैर

कुएं में कूदने के चलते साहसी बुआ का टूटा पैर
तब तक लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। वहीं दुखद बात यह भी है कि कुएं में कूदने के चलते साहसी बुआ का पैर टूट गया जिसे गरियाबंद में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment