भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी, चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.4% रही

नई दिल्ली

देश की आर्थिक विकास दर में जबरदस्त तेजी आई है. जनवरी मार्च तिमाही में GDP में जबरदस्त उछाल आया. जनवरी–मार्च तिमाही (Q4 FY25) में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% रही. यह आंकड़ा अनुमानित 6.85% से काफी बेहतर है, QoQ आधार पर तेज़ ग्रोथ आई है. पिछली तिमाही यानी Q3 FY25 में GDP ग्रोथ 6.2% थी, जो अब बढ़कर 7.4% हो गई है. अर्थव्यवस्था का मजबूत प्रदर्शन बताता है कि घरेलू मांग, निवेश और कृषि उत्पादन में मजबूती रही है.

FY25 पूरे साल की GDP ग्रोथ- पूरे वित्त वर्ष 2024–25 के लिए रियल GDP ग्रोथ 6.5% रही. यह ICRA और अन्य एजेंसियों के 6.3% अनुमान से अधिक है.

ये भी पढ़ें :  उज्जैन में नाबालिग लड़कियों के साथ गंदी साजिश करने वाले आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला
 सेक्टर FY25 की ग्रोथ Q4 FY25 की ग्रोथ
Real GDP 6.5% 7.4%
Nominal GDP 9.8% 10.8%
Construction (निर्माण) 9.4% 10.8%
Public Admin, Defence & Other Services 8.9% 8.7%
Financial, Real Estate & Prof. Services 7.2% 7.8%
Primary Sector (कृषि आदि) 4.4% 5.0%
Private Final Consumption (PFCE) 7.2%
Gross Fixed Capital Formation (GFCF) 7.1% 9.4%

GDP का कुल साइज-
Nominal GDP (FY25): ₹330.68 लाख करोड़ रुपये है.

Nominal GDP (FY24): ₹301.23 लाख करोड़ रुपये है.

Q3 FY25 का रिवाइज़न-FY25 की तीसरी तिमाही (Q3) का GDP आंकड़ा 6.2% से संशोधित होकर 6.4% कर दिया गया है.

अब आगे क्या? अब 6 जून की MPC बैठक में ब्याज दरों को लेकर फैसले पर सभी की निगाहें होंगी.बाजार और निवेशकों का उत्साह: उम्मीद है कि बेहतर ग्रोथ आंकड़ों से बाजार में सकारात्मक रुख बनेगा.

ये भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, सिफारिशें दोहराने के बावजूद क्यों लंबित हैं न्यायाधीशों की नियुक्तियां

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत-GDP आंकड़े ऐसे समय पर आए हैं. जब भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इस बात की पुष्टि की है. NITI आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने हाल ही में हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस उपलब्धि को दोहराया.

ICRA ने पूरे साल के लिए FY25 में GDP ग्रोथ 6.3% और अगले साल FY26 में 6.2% रहने का अनुमान दिया है.

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान के निशाने पर था ये एरिया, जालंधर में ड्रोन हमले का सबसे बड़ा कारण आया सामने

जापानी ब्रोकरेज हाउस Nomura को उम्मीद है कि अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.7% तक पहुंच सकती है. उनका कहना है कि मजबूत कृषि प्रोडक्शन और सेवा क्षेत्र में तेजी इस ग्रोथ को समर्थन दे सकते हैं.

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने Q4 FY25 में GDP ग्रोथ 6.4% से 6.5% के बीच रहने का अनुमान जताया है. SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल अस्थिरता के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है. बेहतर मॉनसून का अनुमान आने वाले महीनों में मांग और निवेश दोनों को मजबूती दे सकता है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment