नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर , 08 मई, 2023
नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी स्थित स्वीमिंग पुल परिसर में पुलिस
महानिरीक्षक एवं अकादमी के डायरेक्टर रतन लाल डांगी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत ग्रामीणस्तरीय बच्चों का ग्रीष्मकालीन तैराकी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया
गया। इस शिविर में ग्राम पुरई-उतई जिला दुर्ग के बच्चों को विशेष तैराकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस तैराकी शिविर में विश्व रिकॉर्ड धारी तैराक कुमारी चंद्रकला ओझा और ईश्वर ओझा तथा कोच ओम कुमार ओझा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उद्घाटन अवसर पर आईजी डांगी द्वारा तैराकी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि
लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त होकर लगातार प्रयत्न करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती है। तैराकी टीम के सभी सदस्यों को भविष्य के लिये शुभकामनायें देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
ये रहे उपस्थित
इस शिविर के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अकादमी के पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, उप
पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा, कंपनी कमांडर जितेन्द्र कोरी, हरीश तिवारी तथा राजकुमार
कुर्रे एवं अन्य अकादमी स्टाफ उपस्थित रहे।