उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, 14 मार्च, 2023
चैत्र नवरात्रि 22 से 30 मार्च तक चलेगा। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार चैत्र नवरात्रि को धूमधाम से मनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। यूपी की योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के मंडलायुक्तों और डीएम को दिशा-निर्देश भी भेजे गए हैं।
दरअसल, हिंदुओं की आस्था से जुड़ा चैत्र नवरात्रि पर्व 22 से 30 मार्च तक पड़ रहा है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होती है।
बता दें कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, झांकियों व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विशेष अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं की सहभागिता की योजना है।
जिला, तहसील व विकास खंड स्तर पर समितियों का किया जाएगा गठन
जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए जिला, तहसील व विकास खंड स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। योगी सरकार इन आयोजनों के लिए यूपी के हर जिले को एक-एक लाख रुपये उपलब्ध करा रही है। इन कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स लगाए जाएंगे साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचारित किया जाएगा।
डीएम को दिया गया दिशा-निर्देश
बता दें कि प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले में चयनित देवी मंदिर व शक्तिपीठों में कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन कर लें। उन्होंने इन आयोजनों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि नवरात्रि के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, ध्वनि आदि की बेहतर व्यवस्था का खास ध्यान रखने को कहा गया है।