Breaking : तहसीलदारों की मांग पर शासन ने लिया संज्ञान, कलेक्टर्स को दिए सुरक्षा हेतु निर्देश, संलग्नीकरण होगा खत्म

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 12 जून 2023

 

छत्तीसगढ़ अधीनस्थ सिविल सेवा के पदाधिकारी तहसीलदार , नायब तहसीलदारों हेतु गठित कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा गया था।

 

 

वर्तमान में बढ़ते कार्य की अधिकता के बीच तहसीलदारों की मांग पर संज्ञान लेते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सचिव द्वारा सभी कलेक्टरों को तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने सहित उनके मूल कार्य के विरुद्ध भू-अभिलेख शाखा में संलग्नीकरण नही किये जाने तथा अधीक्षक, सहायक अधिक्षकों को तहसीलदार, नायब तहसीलदार का कार्य नही दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें :  जंगल-पहाड़ों के रास्तों से मतदाताओं तक पहुंच रही टीम, नारायणपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण ने पकड़ी रफ्तार

 

 

 

इस मामले में संघ के सदस्य सभी तहसीलदार , नायब तहसीलदारों ने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जारी निर्देशों के शीघ्र पालन सहित उनके अन्य मांग जिसमें मुख्यतः वेतन विसंगति, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित दर्जा, डिप्टी कलेक्टर पद पर पद्दोन्नति हेतु 50:50 के अनुपात का पालन सहित अन्य मांगों पर भी संज्ञान लेकर शीघ्र निराकरण हेतु निवेदन किया है।

ये भी पढ़ें :  सीएम कैंप कार्यालय की पहल पर प्रायमरी स्कूल में तत्काल हुई शिक्षकों की व्यवस्था

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment