राधेश्याम मिश्रा, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 02 मई, 2023
देश में माल एवं सेवा कर का कलेक्शन अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.87 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। यह अब तक का किसी भी एक महीने में जुटाया गया सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन है। जुलाई 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू की गई थी और इसके बाद से सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल अप्रैल में बना था। अप्रैल 2023 में सकल जीएसटी संग्रह पिछले साल के अप्रैल महीने के मुकाबले में 19,495 करोड़ रुपये अधिक रहा है।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल, 2023 के कर संग्रह के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी कलेक्शन 1,87,035 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 38,440 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 47,412 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 89,158 करोड़ रुपये के अलावा 12,025 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में अब तक का सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन इस साल 20 अप्रैल को हुआ। इस एक दिन में 9.8 लाख ट्रांजेक्शन हुए और 68,228 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘एक साल पहले के समान महीने की तुलना में अप्रैल, 2023 में जीएसटी कलेक्शन 12 प्रतिशत अधिक रहा है।”
इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला कर राजस्व साल भर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी का कुल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।
अभी तक के सर्वाधिक GST संग्रह पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शानदार खबर! कम कर दरों के बावजूद कर संग्रह बढ़ना GST की सफलता दर्शाता है। इससे पता लगता है कि GST ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है।’
आंकड़ों से पता चलता है कि कुल संग्रह में CGST 38,440 करोड़ रुपये, राज्य SGST 47,412 करोड़ रुपये, IGST 89,158 करोड़ रुपये और उपकर 12,025 करोड़ रुपये रहा।