12 साल बाद बन रहा हंस महापुरुष योग, इन राशियों की किस्मत में बड़ा धनलाभ

12 साल बाद गुरु बृहस्पति अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. इस गोचर के कारण हंस महापुरुष योग बनेगा. दरअसल, बृहस्पति कर्क राशि में 2 जून 2026 की रात को प्रवेश करेंगे. इससे तीन राशियों के लोगों को अधिक सौभाग्य प्राप्त होगा. उन्हें अपने कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. हंस महापुरुष योग वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति की ओर से बनाया गया एक शक्तिशाली राज योग है, जो तब बनता है जब बृहस्पति अपनी ही राशि (मीन, धनु) या अपने लग्न भाव (कर्क) में केंद्रीय स्थिति (प्रथम, चतुर्थ, सप्तम भाव) में होता है.

हंस महापुरुष योग बनने से व्यक्ति को ज्ञान, धन, सम्मान और धार्मिक विनम्रता प्रदान हासिल होती है, ऐसे में आइए जानते हैं कि बारह राशियों में से वे कौनसी तीन भाग्यशाली राशियां हैं, जिनके लोगों के लिए ‘सोने पर सुहागा’ वाली कहावत सटीक बैठ रही है?

ये भी पढ़ें :  'डॉन' फेम डायरेक्टर चंद्र बरोट नहीं रहे, 7 साल से बीमारी से थे पीड़ित

कन्या राशि

बृहस्पति द्वारा महापुरुष राजयोग बनने से कन्या राशिवालों को आय के मामले में सकारात्मक लाभ मिलेगा. चूंकि बृहस्पति आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहा है इसलिए इस दौरान आपकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है. आप नए तरीकों से भी धन अर्जित करेंगे. शेयर बाजार, सट्टेबाजी और लॉटरी से लाभ होने की संभावना है. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपका करियर ऊंचाइयों को छुएगा. व्यापारियों को बड़े व्यापारिक सौदे करने का अवसर मिलेगा. कन्या राशिवालों को अपने बच्चों से संबंधित खुशखबरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें :  28 नवंबर 2025 राशिफल: किसका दिन चमकेगा और कौन रहे सावधान?

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को गुरु-हंस महापुरुष राजयोग के बनने से अपार लाभ प्राप्त होगा. यह राजयोग आपके संचार कुंडली के कर्म भाव में बनेगा इसलिए इस दौरान आपको अपने काम और करियर में अच्छी तरक्की देखने को मिलेगी. काम करने वालों को कार्यालय में उनके काम की सराहना मिलेगी. इस राशि के जातकों को बड़ों का पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान भविष्य की योजनाएं सुव्यवस्थित और मजबूत नजर आएंगी. सामाजिक सहयोग भी मिलेगा. इस दौरान व्यापारियों को अच्छा आर्थिक लाभ हो सकता है. नए व्यापारियों के लिए यह व्यवसाय शुरू करने का अच्छा समय है.

ये भी पढ़ें :  माघ पूर्णिमा के दिन न करे ये चीजें दान

वृश्चिक राशि

इस राशि के लिए हंस महापुरुष राजयोग के अच्छे परिणाम मिलेंगे. यह राजयोग आपकी राशि से नौवें भाव में बनेगा. यहां मंगल की स्थिति बहुत मजबूत होगी इसलिए इस दौरान आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. आप कुछ धार्मिक या शुभ आयोजनों में भी भाग ले सकते हैं. यह अवधि आध्यात्मिक और व्यक्तिगत विकास के लिए अनुकूल रहेगी. रचनात्मक कार्यों और कलात्मक गतिविधियों में आपको सफलता मिलेगी. यात्रा या नए संबंध इस दौरान नए अवसर प्रदान करेंगे. अपनी बढ़ी हुई रचनात्मकता के साथ आप जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे.

Share

Leave a Comment