हनुमान बेनीवाल बोले- सचिन पायलट भाजपा के खास आदमी

जयपुर

नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पायलट को भाजपा का खास आदमी करार दिया है। अमर उजाला से विशेष बातचीत में बेनीवाल ने कह कि सचिन पायलट तो मानेसर में कांग्रेस सरकार गिराने गए थे, वह भाजपा के करीबी हैं। बेनीवाल ने कहा- सचिन पायलट बयानवीर हैं। कांग्रेस के सारे नेता सिर्फ बयान देना जानते हैं। बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें धरने पर बैठना चाहिए, सड़कों पर उतरना चाहिए, आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन करना चाहिए। सिर्फ मीडिया में बोलने से कुछ नहीं होगा।

ये भी पढ़ें :  जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश -जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

अमित शाह के नजदीकी हैं पायलट
बेनीवाल ने कहा- सचिन पायलट के पास दिल्ली और जयपुर में आलीशान बंगले हैं। अगर, वे दिल्ली फोन करते हैं तो काम हो जाता है, इसका मतलब साफ है कि उनके केंद्र सरकार में गहरे संपर्क हैं। वह तो अमित शाह के खास लोगों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 2018 में कोई भविष्य नहीं था और अब तो पंचायत चुनाव में ही वह फ्री हो जाएगी। जिस तरह का जोश आज युवाओं में है, उससे साफ है कि कांग्रेस की इस बार कोई सीट नहीं आएगी। अगर, कांग्रेस की सीट ही नहीं आएगी तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे?

ये भी पढ़ें :  राजस्थान : 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, दो दिन बाद बारिश से मिल सकती है राहत

गहलोत और वसुंधरा पर भी तंज
बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पीएम नरेंद्र मोदी का खास आदमी बताया। साथ ही वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा कि उनके संबंध सोनिया गांधी से अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने किसी नेता को नहीं बुलाया, लेकिन अगर कोई सड़कों पर उतरकर बच्चों के लिए कुछ करे तो उसका स्वागत है। जो कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम बात तो करें।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment