हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20.42 ग्राम हेरोइन, 68,800 नकदी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में हनुमानगढ़ टाउन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 20.42 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), 68,800 की बिक्री राशि और एक हुंडई ईऑन कार के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दौराने गश्त हनुमानगढ़ टाउन के सतीपुरा बाईपास रोड पर जसविंद्र सिंह जटसिख, नवाब सिंह ओड, जतिन वाल्मिकी, विकास वाल्मिकी को 20.42 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), 68,800 की बिक्री राशि सहित गिरफ्तार करते हुए चारों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें :  विद्युत निगमों में अभियंता संवर्ग की सीधी भर्ती परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को निर्धारित

इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक अजय कुमार थानाधिकारी, पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ द्वारा जांच की जा रही है। हनुमानगढ़ जिले में जिला पुलिस अधीक्षक हरि शंकर द्वारा नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, और संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-सिरोही में त्योहारों से पहले कराएं सड़कों की मरम्मत और सजावट, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने दिए निर्देश

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment