Breaking : 3 दिनों के बस्तर दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में टटोलेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था की नब्ज़, लेंगे कई बैठकें

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 5 अगस्त 2025

छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 5, 6 एवं 7 अगस्त को तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में विभिन्न स्वास्थ्य एवं विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक लेते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बालोद में विचाराधीन कैदी के पिता की शव यात्रा में मधुमक्खियों का हमला, पुलिस समेत अन्य घायल

बस्तर में लाल आतंक को चुनौती देने ये दौरा है अहम
इस दौरे के माध्यम से मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात की जमीनी समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनसमस्याओं का समाधान और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी प्रमुख हिस्सा होंगी।

छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण है और इस दौरे को उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। आज सुबह सुबह स्वास्थ्य मंत्री अपने रायपुर स्थित आवास से बस्तर के लिए रवाना हुए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment