हिमाचल निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर अपने प्रेमी से कराई, एक और निकली ‘सोनम’

अलीगढ़ 
अलीगढ़ जिले के गंगीरी से सामने आया मामला। यहां के गांव नगला हिमाचल निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर अपने प्रेमी से कराई थी। हत्यारोपी प्रेमी रिश्ते का देवर भी है। 17 जून की रात को हुई इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की है। पुलिस का कहना है कि शादी से पहले ही महिला के अपने पति के रिश्ते के चचेरे भाई से प्रेम संबंध थे। 

ये भी पढ़ें :  राणा सांगा को लेकर रामजी लाल सुमन के साथ अखिलेश यादव के खिलाफ सिविल केस दायर

गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल के तीस वर्षीय ऋषि कुमार की 17 जून रात गोली मारकर हत्या की गई थी। उसका शव 18 जून सुबह गांव में चाचा के मकान से कुछ दूरी पर पड़ा मिला था। युवक की पीछे से कान के पास गर्दन में गोली मारकर हत्या की गई थी। शरीर पर एक अंगोछा लिपटा हुआ था। साजिश के तहत ऋषि की पत्नी ललिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल गायब होने पर उसने ऋषि पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। इस बात पर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में उस व्यक्ति ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या की ।

ये भी पढ़ें :  अयोध्या दीपोत्सव 2025 की तैयारियां तेज, अरविंद कुमार मिश्रा व डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह बने नोडल अधिकारी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment