गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर अब टेनिस नहीं खेलेंगी, खुद ही लिया बड़ा फैसला

हरियाणा 
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर अब टेनिस नहीं खेलेंगी। यह फैसला हिमानी मोर ने खुद लिया है। अब वह अपने पति नीरज चोपड़ा के बिजनेस को संभालेंगी। हिमानी मोर के पिता ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद हिमानी ने खुद अपने खेल को छोड़कर पति नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालने का निर्णय लिया है। नीरज चोपड़ा का खेल से संबंधित पूरा बिजनेस अब हिमानी देखेंगी। टेनिस के इलावा अगर हिमानी मोर की पढ़ाई के संबंध में बात करें तो हिमानी ने स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट और एचआर मैनेजमेंट में डबल एमबीए किया हुआ है।

ये भी पढ़ें :  आप आखिरी ओवर में भावुक विराट कोहली की आंखों में देख सकते हैं, उनकी आंखों से आंसू आ रहे थे : रिकी पोंटिंग

हिमानी ने अमेरिका की साउथ-ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई की है। वहीं हिमानी ने न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट और एचआर मैनेजमेंट में डबल एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। हिमानी अमेरिका में पार्ट टाइम सहायक कोच व महिला टेनिस टीम की प्रबंधक के तौर भी सेवाएं दे चुकी है। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा टोक्यो और पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीत चुके है। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 2020 में टोक्यो में गोल्ड और पेरिस में 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। टोक्यो ओलिंपिक के बाद से चैंपियन नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें :  वेस्टइंडीज बोर्ड ने एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में जहां शाई होप को टी-20 प्रारूप की जिम्मेदारी सौंपी

नीरज चोपड़ा एंडोर्समेंट से ही प्रति वर्ष 4 करोड़ रुपए से अधिक कमा रहे हैं। इसी साल आॅडी इंडिया ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। नीरज चोपड़ा कई ग्लोबल और घरेलू ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं, जो उनकी कमाई का बड़ा जरिया है। नीरज व हिमानी ने इसी साल 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचल के सोलन के एक रिसॉर्ट में सीक्रेट तौर पर शादी की थी। शादी के तुरंत बाद दोनों अमेरिका चले गए थे। अभी हिमानी यूरोप में नीरज के साथ रह रही है।
 
नीरज को सुबह-शाम प्रैक्टिस करनी होती है। हिमानी नीरज की डाइट और ग्राउंड प्रैक्टिस का मैनेजमेंट देख रही हैं। नीरज सितंबर में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में होने वाली डायमंड लीग की तैयारी में जुटे हैं। हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर टेनिस स्पोर्ट्स का जाना-माना चेहरा रही हैं। हिमानी चौथी क्लास से ही टेनिस खेलने लगी है। हिमानी ने साल 2018 में टेनिस में डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पाई। 

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने किया शानदार प्रदर्शन, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली फसे जाल में

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment