Hindi patrakarita divas 2023 : रामानुजगंज में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित

 

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रामानुजगंज, 30 मई, 2023

रामानुजगंज। हिंदी भाषा का पहला अखबार था उदन्त मार्तण्ड। आर्थिक समस्या के चलते इसके कुल 79 अंक ही प्रकाशित हो पाए थे। इसे हिंदी भाषा का प्रथम अखबार माना जाता है लेकिन यह ब्रज और खड़ी बोली के मिश्रित रूप में छपता था।
यह साप्ताहिक अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। इस समाचार पत्र के स्थापना दिवस को ही हर साल हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसके संपादक पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी थे। इसी शुभ अवसर पर आज मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें :  CYCLONE BIPARJOY UPDATE : कल 3 बजे गुुजरात के जखाऊ तट से टकराएगा तूफान बिपरजॉय, संयुक्‍त टीम पल-पल रख रही नजर

ये रहे उपस्थित

जिसमें मुख्य रूप से आशीष सिंह, आकाश तिवारी, मनोज प्रजापति,।उमेश कुशवाहा, अर्चित ठाकुर, पीयूष ठाकुर उपस्थित रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment