बिना रिचार्ज कितने दिन चलेगा आपका सिम? जानें सरकारी नियम

नई दिल्ली

अक्सर ऐसा होता है कि किसी के पास दो सिम होती हैं और लोग कॉलिंग के लिए एक का ही इस्तेमाल करते हैं। इस बीच दूसरी सिम में रिचार्ज नहीं कराते, उस पर कॉल आते हैं तो रिसीव करने लगते हैं। लेकिन एक तय समय के बाद यह सिम बंद हो जाती है, नंबर किसी दूसरे के पास ट्रांसफर हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी नंबर पर कितने टाइम तक रिचार्ज न करने पर सिम बंद हो जाती है?

ये मामला सामने आया
हाल ही में एक मामला सामने आया, क्रिकेटर रजत पाटीदार का सिम बंद हो गया, जो बाद में किसी दूसरे शख्स को ट्रांसफर हो गया, इसके बाद उस शख्स को इस सिम पर विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स तक का कॉल आने लगा। इसके बाद लोग ये जानना चाह रहे हैं कि किसी सिम में कितने दिन तक रिचार्ज न करने पर नंबर बंद हो जाता है?

ये भी पढ़ें :  सोनू निगम ने एफआईआर रद्द करने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया, सुनवाई की तारीख तय

TRAI का नियम
दरअसल, इसको लेकर टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नियम आपके सिम कार्ड को बिना रिचार्ज के तय अवधि तक चालू रखता है। जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL जैसी सभी टेलिकॉम कंपनियों को इस नियम की पालना करनी होती है।

जियो सिम कब तक एक्टिव रहती है?
रिलायंस जियो का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 90 दिन तक एक्टिव रहता है। जबकि रिचार्ज प्लान के आधार पर इनकमिंग कॉल एक महीने या कुछ हफ्तों के भीतर बंद किया जा सकता है। फिर भी रिचार्ज ना होने पर सिम बंद हो जाती है, अन्य यूजर को दे दी जाती है।

ये भी पढ़ें :  अनु अग्रवाल ने छोटी सी ड्रेस में किया ऐसा डांस, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

एयरटेल सिम कब तक एक्टिव रहती है?
एयरटेल का सिम कार्ड भी बिना रिचार्ज के 90 दिन के आसपास एक्टिवेट रहता है। हालांकि, यूजर को 15 दिनों की अतिरिक्त छूट दी जाती है, ताकि यूजर रिचार्ज करवा सके। रिचार्ज न होने पर सिम बंद हो जाती है और दूसरे यूजर को दे दी जाती है।

ये भी पढ़ें :  मिस यूनिवर्स इंडिया का ताजमहल की शाश्वत सुंदरता और नीले हीरों से प्रेरित मुकुट

वोडाफोन-आइडिया सिम कब तक एक्टिव रहती है?
वोडाफोन-आइडिया की सिम भी 90 दिनों तक एक्टिव रहती है, इसके बाद भी रिचार्ज नहीं कराने पर यह किसी दूसरे यूजर को दे दी जाती है। सिम को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 49 रुपये का रिचार्ज कराना होता है.

BSNL सिम कब तक एक्टिव रहती है?
BSNL को बिना रिचार्ज के लंबे समय तक एक्टिव रखा जा सकता है। BSNL की सिम करीब 180 दिनों तक एक्टिव रहती है। जो लोग बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते, केवल सिम एक्टिव रखना चाहते हैं, उनको BSNL ये सुविधा देता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment