एंड्रायड फोन में कैसे चलाएं फास्ट जीपीएस

 

स्मार्टफोन में ढेरों फीचर होते हैं इन्हीं में से एक है जीपीएस जो आपको फोन पर लोकेशन ही सटीक जानकारी देता है। अब ये आपके हैंडसेट के हार्डवेयर पर निर्भर करता है उसमें जीपीएस कितना फास्ट चलता है, जीपीएस का प्रयोग आप कई तरीकों से कर सकते हैं जैसे आपको रेस्टोरेंट या फिर नजदीकी एटीएम की लोकेशन पता करती है तो जीपीएस की मदद से कर सकते हैं।

ये आपको आपकी उस समय की लोकेशन के बारे में भी सटीक जानकारी देता है जहां पर आप उस समय खड़े होंगे। लेकिन कभी-कभी जीपीएस की स्पीड इतनी धीमी हो जाती है कि लाइव लोकेशन तो दूर फोन भी हैंग करने लगता है। गर आप भी अपनी स्लो जीपीएस स्पीड से परेशान है तो जीपीएस स्पीड बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल में जीपीएस स्टाॅटस एंड टूल बाॅक्स एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं। ये टूल आपके फोन में जीपीएस की स्पीड बढ़ा देगा। ये टूल आपके स्मार्टफोन जीपीएस एरर को हटाने के साथ आपकी स्क्रीन में कंपास, एसलरोमीटर, जीपीएसडेटा भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें :  अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा: 'याराना' के दौरान पूरी रात 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' की रिहर्सल की

-फोन में टूल डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करें इसके बाद अपने फोन का जीपीएस ऑन कर दें, एप्लीकेशन को ओपेन करें और मेनू-सेटिंग-जीपीएस एंड सेंसर में जाकर ऑटो डाउनलोड एजीपीएस सलेक्ट करें, इससे आपके फोन में एप्लीकेशन अपने आप डेटा डाउनलोड कर सकेगा।

-एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले फास्ट इंटरनेट का प्रयोग करें, आप चाहें तो अपना पिछला सारा डेटा रीसेट कर सकते हैं, ताकि फिर से जीपीएस का डेटा इंटरनेट द्वारा आपके फोन में आ सके इससे आपकी जीपीएस स्पीड बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें :  अमिताभ बच्चन ने मुकुंद के आइडल कुमार सानू से उनकी बात कराकर उन्हें सरप्राइज़ दिया

-एप्लीकेशन में ऑटो डाउनलोड जीपीएस डेटा सबसे ऊपर ही दिया गया है जिसे आपको सलेक्ट करना होगा।

-एप्लीकेशन में यूजर पूराने डेटा को अपने हिसाब से रीडाउनलोड कर सकता है इसके लिए 1 घंटे से लेकर 3 दिन टाइम ऑप्शन भी दिया गया है।

-एप्लीकेशन में पूराना डेटा हटाने के अलावा आप उसे रीसेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  मार्क जुकरबर्ग ने META के खिलाफ दायर किया केस, फेसबुक अकाउंट बार-बार बंद होने का आरोप

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment