पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की कर दी हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

बालोद

जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में होली से पहले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मरकटोला गांव में पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

ये भी पढ़ें :  Pre Monsoon: प्रदेश में प्री मानसून की एंट्री! रायपुर, भिलाई में झमाझम बारिश, अगले 4 दिनों में इन जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने का अलर्ट

जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम यसोदा बाई गावड़े है, जबकि आरोपी पति का नाम आत्मा राम गावड़े बताया जा रहा है। घरेलू विवाद के चलते आत्मा राम ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे फंदे से उतारकर तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें :  ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने पर विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जवानों की सराहना की

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में आरोपी पति को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डौंडी थाना पुलिस भी मौके के लिए रवाना हो गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment