हुंडई ब्रैंड एंबैसडर बने पंकज त्रिपाठी

मुंबई

पंकज त्रिपाठी और हुंडई का साथ…. जी हां, आपने सही सुना और पढ़ा। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी को नया ब्रैंड एंबैसडर बनाया है और इसके पीछे कंपनी ने ऐसी कोशिश की है, जिसका असर आने वाले समय में बिल्कुल दिख सकता है। दरअसल, पंकज त्रिपाठी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ऑडियंस से कनेक्ट के लिए जाने जाते है। छोटे शहरों में और खास तौर पर नॉर्थ और सेंट्रल के साथ ही वेस्ट इंडिया में मिर्जापुर वाले कालीन भैया की अच्छी पकड़ है। हुंडई के बड़े अधिकारी तरुण गर्ग का कहना है कि पंकज त्रिपाठी का स्वभाव हुंडई के मूल्यों से मेल खाता है और वह भरोसे और सच्चाई के प्रतीक हैं।

ये भी पढ़ें :  महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेम्पो और बस में टक्कर, 14 लोग घायल

दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने बीते 10-15 वर्षों में खास तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह से अलग-अलग किरदारों को सादगी और जहनियत के साथ निभाया है, उससे लोगों के बीच उनकी काफी अच्छी पकड़ बनी है। बिहार और यूपी से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र तक के लोग पंकत्र त्रिपाठी की एक्टिंग के कायल है। ऐसे में हुंडई ने उन्हें अपना ब्रैंड एंबैसडर बनाकर बड़ा दांव खेला है और इस कोशिश में वह बड़े शहरों से छोटे शहरों में और गांवों में अपनी मौजूदगी और स्वीकार्यता बढ़ा सकती है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के पास पहले से ही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और हार्दिक पांड्या जैसे पॉपुलर ब्रैंड एंबैसडर हैं। पंकज त्रिपाठी के आने से कंपनी का यह लाइनअप और भी मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास IED ब्लास्ट में जो जवान शहीद, एक घायल

मेरी पहली कार हुंडई थी: पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने इस साझेदारी को लेकर कहा कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक ऐसा ब्रैंड है, जो लंबे समय से भरोसे, नए आइडिया और ग्राहकों को सबसे पहले रखने के लिए जाना जाता है। मेरी पहली कार हुंडई थी और वर्षों से यह रिश्ता और भी गहरा हो गया है। मैं सादगी, ईमानदारी और अपनी जड़ों से जुड़े रहने को बहुत महत्व देता हूं और मुझे HMIL के मूल्यों में यह सब दिखता है। मैं इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हूं, जहां हम साथ मिलकर देश भर के लोगों से जुड़ सकते हैं, सिर्फ टेक्नॉलजी से ही नहीं, बल्कि कहानियों और मूल्यों के माध्यम से भी।

ये भी पढ़ें :  भारत में बढ़े रोजगार के अवसर, बेरोजगारी दर सात वर्षों में 6 से घटकर हुई 3.2 प्रतिशत

ग्राहकों से और भी गहरे इमोशनल रिश्ते बनाने पर जोर: तरुण गर्ग
वहीं, एचएमआईएल के पूर्णकालिक डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने इस साझेदारी को लेकर कहा कि हुंडई मोटर इंडिया में हम तरक्की और प्रेरणा की कहानियों को मनाते हैं। हमें पंकज त्रिपाठी को HMIL परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उनका सरल स्वभाव, शानदार टैलेंट और लोगों में उनकी लोकप्रियता एचएमआईएसल के मूल्यों और ‘Progress for Humanity’ के हमारे विजन के साथ मेल खाती है। हम साथ मिलकर भारत में अपने ग्राहकों के साथ और भी गहरे इमोशनल रिश्ते बनाना चाहते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment