हेलीकॉप्टर जॉयराइड करके बहोत खुश हूं, आज का दिन कभी नहीं भूलूंगी- एन कुमारी बैगा

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 10 जून, 2023


एन कुमारी बैगा, कक्षा दसवीं, 88.16% अंक के साथ प्रथम आई है। एन कुमारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय, बोड़ला की छात्रा हैं।

एन कुमारी कबीरधाम जिले के गांव मन्नाबेदी से हैं। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। एन कुमारी ने बताया कि हम पांच बहन एक भाई हैं। माँ गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रसोइया का काम करती हैं। मेरा पूरा परिवार बहुत ख़ुश है। मेरी दीदी मुझे यहां लेकर आई है। मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं।

ये भी पढ़ें :  LPG Price Hike : होली से पहले लगा बड़ा झटका, घरेलू गैस की बढ़ी कीमत, अब इतने में मिलेगा....

एन कुमारी ने बताया कि आज मुझसे मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी ने बात की और शाबासी दी, उन्होंने कहा कि तुम सभी से आज मुख्यमंत्री जी भी मिलेंगे।

हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपना एक्सपीरियंस बताते हुए एन कुमारी ने कहा कि आज का दिन मैं कभी नहीं भूलूंगी। हम विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं, मैं चाहती हूं कि हमारा समाज इसी तरह से आगे बढ़े।

ये भी पढ़ें :  खाद्य मंत्रियों के नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे मंत्री अमरजीत भगत

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले 78 विद्यार्थी आज सुबह 7 बजे से राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा जॉयराईड करायी गई है। सीएम भूपेश बघेल विगत दो वर्षों से टापर्स को हेलीकॉप्टर राइड करा रहे हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment