मध्यप्रदेशके 35वें मुख्य सचिव होंगे IAS अधिकारी राजेश राजौरा,आज ही जारी होंगे ऑर्डर

भोपाल

1990 बैच के आईएएस अफसर डॉ. राजेश राजौरा का मध्यप्रदेश का अगला मुख्य सचिव बनना तय हो गया है। आज ही इसका आदेश जारी हो जाएगा। मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन 30 सितंबर यानी आज खत्म हो रहा है।
राजौरा प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव होंगे। उन्हें चार सीनियर अफसरों को सुपर सीड कर मुख्य सचिव बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  उम्मीद है आपसी हितों का सम्मान होगा: भारत ने सऊदी-पाकिस्तान डील पर दिया जवाब

इसके पीछे की वजह राजौरा का हर सरकार में एक्टिव अफसर की भूमिका में रहना है। डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बने तो धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने के पहले आदेश का प्रस्ताव राजौरा ने ही तैयार किया था।

उन्होंने शिवराज सरकार के दौरान भावांतर योजना का ड्राफ्ट तैयार किया था। एमपी को सात बार कृषि कर्मण अवॉर्ड मिले, इनमें से 4 डॉ. राजौरा के कृषि विभाग में रहते हुए ही मिले। जब कमलनाथ सरकार सत्ता में आई तो किसान कर्ज माफी की पूरी कार्ययोजना तैयार कर पहला आदेश उन्होंने ही जारी करवाया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment