माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया

नई दिल्ली
अगर आप भी अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे तो  IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको माता वैष्णो देवी के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने का भी अवसर मिलेगा।

पैकेज की मुख्य जानकारी
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम "MATA VAISHNO DEVI WITH HARIDWAR RISHIKESH YATRA" है। यह यात्रा 17 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी और इसमें आपको कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  रेलवे को पैसेंजर रेवेन्यू के 16% उछाल, देश में प्रीमियम ट्रेनों की डिमांड में तेजी आ रही

यात्रा की अवधि
यह यात्रा 09 रात और 10 दिनों की होगी, जिसमें आप उपरोक्त स्थानों के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का दर्शन करेंगे।

पैकेज की कीमत
यात्रा के लिए IRCTC ने विभिन्न क्लास के हिसाब से टिकट की कीमत तय की है:

इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास): ₹17,940 प्रति व्यक्ति। अगर आपके साथ 5-11 साल का बच्चा है, तो उसके लिए ₹16,820 अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

ये भी पढ़ें :  चीन-रूस की नई चाल: अमेरिका और NATO को पटखनी देने का प्लान तैयार

स्टैंडर्ड क्लास (3rd AC): ₹29,380 प्रति व्यक्ति। 5-11 साल के बच्चे के लिए ₹28,070 अतिरिक्त शुल्क।

कंफर्ट क्लास (2nd AC): ₹38,770 प्रति व्यक्ति। 5-11 साल के बच्चे के लिए ₹37,200 अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप यात्रा शुरू होने से पहले टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो IRCTC की कैंसिलेशन पॉलिसी के अनुसार आपको रिफंड मिलेगा:

15 दिन पहले: ₹250 कटने के बाद शेष राशि रिफंड होगी।
8-14 दिन पहले: कुल पैकेज मूल्य का 25% काटा जाएगा।
4-7 दिन पहले: कुल पैकेज मूल्य का 50% काटा जाएगा।
4 दिन से कम: टिकट कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  बिना ठोस सबूत EVM पर सवाल उठाना गलत, युगेंद्र पवार से भी अपील वापसी को कहा, MVA से अलग सुप्रिया सुले के सुर

यह पैकेज धार्मिक स्थलों के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों की यात्रा का एक सुनहरा अवसर है। आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ एक यादगार यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment