राजस्थान-अलवर में नशे में धुत बस चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, विरोध करने पर सवारियों को छोड़कर भागा

अलवर.

अलवर शहर के जेल का चौराहा पर शराब के नशे में धुत मत्स्य नगर डिपो के बस चालक ने देर रात करीब 10 बजे एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद इतनी जोर से ब्रेक लगाए कि बस में सवार एक लड़की की आंख बाल-बाल बची। सवारियों और परिचालक के चिल्लाने के बाद जाकर बस चालक ने बस रोकी। बस के परिचालक राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात 9.30 बजे तिजारा रूट पर दिल्ली जाने वाली आखिरी बस निकली थी, जिसका चालक भजनलाल था।

उसने अत्यधिक शराब का सेवन कर रखा था, जिसकी सूचना परिचालक ने डिपो पर भी दी थी लेकिन दूसरा ड्राइवर नहीं होने की वजह से बस संख्या RJ 20 PB 2356 पर उसे ही भेज दिया गया। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सबसे पहले जिला अस्पताल पर एक बाइक चालक शराब के नशे में धुत चालक की बस से टकराते-टकराते बचा। उसके बाद जेल चौराहे पर चालक ने एक बाइक सवार को फिर से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद चालक ने इतनी जोर से ब्रेक लगाए कि बस में सवार कोमल शर्मा जो अलवर से भिवाड़ी जा रही थी, की आंख पर चोट लग गई, उसे अलवर शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। इसी बीच चालक भजनलाल मौका देखकर फरार हो गया। परिचालक ने बताया कि भजनलाल आज सुबह से इसी रूट की बस चला रहा था और सुबह से ही शराब के नशे में था। उसने दिल्ली से निकलते समय भी दो कारों को टक्कर मारी थी। परिचालक ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन डिपो पर कोई दूसरा ड्राइवर नहीं होने के कारण आखिरी गाड़ी पर भी इसी को भेजा गया, जिसने जेल चौराहा पर इस घटना को अंजाम दिया। करीब 25 मिनट बाद डिपो से दूसरा चालक आने के बाद बस को जेल चौराहा से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। यहां एक और बात जो बेहद अफसोस जनक कही जा सकती है कि आकस्मिक मौकों के लिए बस में एक फर्स्ट एड किट भी नहीं थी कि किसी तरह घायल का उपचार किया जा सके।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment