भोपाल में CRPF कॉन्स्टेबल ने नशे की हालत में पत्नी को गोली मारी, इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर जान दी

 भोपाल

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक CRPF कॉन्स्टेबल ने पहले पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी दोनों की मौके पर मौत हो गई.

मामला भोपाल के मिसरोद थाना इलाके में मिसरोद क्षेत्र के बंगरसिया में स्थित सीआरपीएफ कैंप का है. यहां सीआरपीएफ आरक्षक रविकांत ने पत्नी की हत्या को अंजाम देकर खुद भी जान  दे दी. जांच में मालूम हुआ कि हत्या के समय रविकांत शराब के नशे की हालत में था.

ये भी पढ़ें :  CRPF के लाल 'रोलो' ने मधुमक्खियों के हमले में दी शहादत, नक्सली ऑपरेशन में रही महत्वपूर्ण भूमिका

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल इस हत्या और आत्महत्या के पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ⁠रविकांत वर्मा और पत्नी रेनू वर्मा के 2 बच्चे हैं. जिनमें 6 साल का बेटा और ढाई साल की बेटी है.

बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के ही इंदौर से इसी तरह की खबर सामने आई थी. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद को बताया है.

ये भी पढ़ें :  CG CM साय ने दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

ये मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के केलोद हाला रोड स्थित फीनिक्स टाउनशिप का था. यहां किराए के मकान में रहने वाले लक्ष्मण कुलकर्णी नामक युवक ने पहले अपनी पत्नी मणि की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह बच्चों को घर में अकेला छोड़कर चला गया. फिर उसने भी घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इधर घर में बच्चों के रोने की आवाज सुनकर मकानमालिक को हत्या के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :  कार्य में लाये तेजी, प्रचार-प्रसार पर करे फोकस : खाद्य मंत्री श्री राजपूत

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment