फतेहपुर जिले में भगवान राम को अपशब्द कहने वाले यासिर को घर से उठाया, पकड़कर ले गए मंदिर …..

फतेहपुर 

फतेहपुर जिले में एक मुस्लिम युवक को सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ता आरोपी यासिन के घर पहुंच गए. हिंदूवादी संगठन के लोग यासिन को पकड़कर स्थानीय मंदिर ले गए, जहां उसके माथे पर तिलक लगवाकर उससे माफी मंगवाई गई. आखिर में उसे छोड़ दिया गया. 

आपको बता दें कि जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज का रहने वाला यासिन घर में अपनी पत्नी नगमा के साथ रहता है. बीते दिनों उसके द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसे देखने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. वे यासिन की जानकारी जुटाने में लग गए. 

ये भी पढ़ें :  बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर

जैसे ही उन्हें यासिन के घर का पता चला दर्जनों लोग उसके दरवाजे पहुंच गए. बजरंग दल वाले और वीएचपी के लोग यासिन को मंदिर ले जाकर भगवान की मूर्ति के सामने माफी मंगवाने की मांग करने लगे. लेकिन वह साथ चलने को तैयार नहीं हुआ. इस बीच वीएचपी कार्यकर्ताओं और यासिन के बीच मारपीट भी हुई. हालांकि, बाद में यासिन की पत्नी नगमा के कहने पर वह मंदिर जाने के लिए राजी हो गया. 

ये भी पढ़ें :  प्रशासन के बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी लोगों ने जब अतिक्रमण नहीं हटाया तो बुलडोजर से रौंद दिया अतिक्रमण

मंदिर में यासिन ने भगवान की मूर्ति के सामने दोबारा इस तरह की गलती न करने की बात की, साथ ही सबसे माफी भी मांगी. इस दौरान उसकी पत्नी भी साथ रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षित के मुताबिक, यासिन नाम के युवक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद हमलोग उसके घर गए और मंदिर चलकर भगवान के सामने माफी मांगने की बात कही. लेकिन वह नहीं माना. उसके पास एक चाकू था.  जिससे उसने मेरी जांघ पर हमला किया. इस दौरान हल्की मारपीट भी हुई. लेकिन पत्नी के कहने पर यासिन ने हमारे साथ वर्मा चौराहा स्थित मंदिर जाकर माफी मांगी, जिसपर उसे छोड़ दिया गया. 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment