गाजियाबाद में महिला ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल कर 24 लाख रुपये के अलावा 25 तोला सोने के जेवर ऐंठने का आरोप लगाया

गाजियाबाद 

गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में रहने वाली महिला ने सोसाइटी के ही व्यक्ति पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर 24 लाख रुपये के अलावा 25 तोला सोने के जेवर ऐंठने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपी की पत्नी पर भी घटना में शामिल बताया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में दंपति पर केस दर्ज किया है।

राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में निवासी तलाकशुदा महिला का कहना है कि वह 14 वर्षीय बेटे के साथ रहती है और खाने के टिफिन सप्लाई करती है। करीब ढाई साल पहले उसकी मुलाकात सोसाइटी में रहने वाली रिया से हुई। रिया का पति उदित मूलरूप से जिला गुरदासपुर, पंजाब के फतेहगढ़ चुड़िया का रहने वाला है। घर पर रिया का आना-जाना होने से नजदीकी बढ़ गई, जिसके बाद उसका पति उदित भी घर आने-जाने लगा तथा साथ ही दोनों परिवारों में लेनदेन भी शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें :  भोपाल में एक नाबालिग के साथ पार्टी में रेप, मास्टरमाइंड रिया खान ने पीड़िता को कारोबारी मुकेश लालचंदानी को सौंप

महिला के मुताबिक, एक अप्रैल 2024 की सुबह करीब 10 बजे रिया पति उदित के साथ उसके पास आई। उस वक्त बेटा स्कूल गया हुआ था। आरोप है कि वह किसी काम से रसोई में गई तो रिया और उसके पति ने उसकी चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीने से वह बेहोश हो गई। आरोप है कि इसके बाद उदित ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें :  CM योगी ने रोजगार मेले में की शिरकत, इस दौरान कहा-बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं

महिला का कहना है कि बदनामी के चलते उसने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। आरोप है कि इसका फायदा उठाकर उदित कई बार उसके फ्लैट पर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने भी 10 जनवरी 2025 को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की।

ये भी पढ़ें :  शाहपुरा में सोहेल खान गिरफ्तार, 13 साल की आदिवासी बालिका से 3 दिन तक करता रहा दुष्कर्म

डर के चलते 11 जनवरी 2025 को उसने नौ लाख रुपये उदित के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उदित उसे ब्लैकमेल करता रहा और कुल 24 लाख रुपये तथा 25 तोला सोने के जेवर ऐंठ लिए। आरोपी की मांग जारी रहने पर तथा वीडियो डिलीट करने के लिए कहने पर आरोपी ने बेटे की हत्या की धमकी दी तो पीड़िता ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment