इंदौर में महिला पुलिसकर्मी ने सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस महकमें में हड़कंप

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला पुलिसकर्मी ने बहुमंजिला बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी है। मृतिका पीटीसी में पदस्थ थी। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं सका है। इधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें :  अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने सिंहस्थ 2028 के निर्माण कार्यो की उज्जैन में समीक्षा की

 बताया जा रहा है कि ये सनसनीखेज घटना शहर के आजाद नगर थाना इलाके की है। यहां पीटीसी में पदस्थ 32 वर्षीय महिला सूबेदार नेहा शर्मा ने बहुमंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इमारत के सुरक्षाकर्मी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगेत ही पुलिस नहकमें के आला अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरु की।

ये भी पढ़ें :  बुरहानपुर में बूचड़ खाने से 400 किलो Beef बरामद, 3 थानों की पुलिस की कार्रवाई, काटे गए दो बैलों के अवशेष भी मिले

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

महिला पुलिसकर्मी के इस खौफनाक कदम उठाने का कारण अज्ञात है। आशंका जताई जा रही है कि वह तनाव में थी। बताया ये भी गया कि बीते लंबे समय से वो मैटरनिटी लीव पर थी। फिलहाल, खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे कब्जे में लिया, फिर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। वहीं, मामले की जांच भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  दिसंबर की शुरुआत में ठंड की बजाय गर्मी का एहसास हो रहा, गर्मी से लोग हो रहे परेशान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment