राजस्थान-पाली में झगड़े में बीच-बचाव करने आए युवक का ब्लेड से काटा गला, लगाए गए 9 टांके

पाली.

पाली में एक युवक को आपस में झगड़ रहे दो युवकों के बीच झगड़ा रुकवाना इतना भारी पड़ा कि इसकी जान पर बन आई। घायल स्थिति में इसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, जहां उसके गले में लगे कट को ठीक करने के लिए डॉक्टर्स ने 9 टांकें लगाए। युवक का हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें :  सावलिया सेठ मंदिर में दान का टूटा रिकॉर्ड 35 करोड़ कैश, 2.5 KG सोना और 188 KG चांदी...

बता दें कि शहर की जनता कॉलोनी निवासी हरीश पुत्र धीरेंद्र सोलंकी एम्बुलेंस चलाता है। शुक्रवार देर रात श्रीराम हॉस्पिटल के निकट दो युवक आपस में झगड़ रहे थे। उन्हें झगड़ते देख हरीश समझाइश कर बीच बचाव करने लगा। इस दौरान आपस में झगड़ रहे दोनों युवकों में से एक युवक को गुस्सा आ गया और उसने हरीश के गले पर ब्लेड से अचानक हमला कर दिया, जिससे उसके गले में गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा।

ये भी पढ़ें :  वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक-, उत्सव के रूप में हो आयोजन – मुख्य सचिव

उपचार जारी
इस घटना के बाद ब्लेड से घायल हुए युवक को उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां उसके कटे गले को ठीक करने के लिए 9 टांके लगाए गए। गनीमत रही कि घाव ज्यादा गहरा नहीं था, जिससे युवक की श्वास नली कटने से बच गई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment