सिंध में असीफा भुट्टो जरदारी के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर घेर लिया, लाठी-डंडों से किया हमला

कराची
पाकिस्तान में कराची से सिंध के नवाबशाह जा रहीं नेशनल असेंबली की मेंबर और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी असीफा भुट्टो जरदारी के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर घेर लिया. वे जमशोरो टोल प्लाजा से गुजर रही थीं, जब नहर परियोजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कुछ समय के लिए उन्हें रोक लिया, और लाठी-डंडों से काफिले पर हमले करने की भी कोशिश की. इससे हाईवे पर तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया.

ये भी पढ़ें :  अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे विवादित नहर परियोजना और कॉर्पोरेट फार्मिंग के खिलाफ विरोध जता रहे थे. उन्होंने इस परियोजना को किसानों और आम जनता के हितों के खिलाफ बताया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के दौरान सुरक्षा बल और फोर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए असीफा जरदारी का वाहन सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और काफिले को सुरक्षित निकाला.
 
एक मिनट से भी कम समय के लिए रोका गया काफिला!
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंध स्थित जमशोरो के SSP जफर सिद्दीक ने बताया कि काफिला सिर्फ एक मिनट से भी कम समय के लिए रोका गया और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा, "कहीं भी कानून व्यवस्था भंग होती है, तो पुलिस उचित कार्रवाई करती है."

ये भी पढ़ें :  यूक्रेन युद्ध पर शांति की बड़ी पहल, ट्रंप के प्रस्ताव पर 90% सहमति का दावा, अमेरिका ने जताई उम्मीद

कुछ संदिग्ध लोगों को किया गया गिरफ्तार!
एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सुरक्षा बल मामलों को गंभीरता से लेते हैं और सामाजिक शांति बनाए रखने के लिए तत्पर रहते हैं.

ये भी पढ़ें :  वरिष्ठ नेता देवजी भाई पटेल ने भाजपा से बनाई दूरी, सोशल मीडिया से पदनाम हटाकर लिखे धरसींवा का सेवक

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment