प्रदेश के 7000 से अधिक एकल शिक्षक स्कूलों को मिलेंगे शिक्षक, CM विष्णु देव साय के निर्देश पर शिक्षा विभाग करेगा युक्तियुक्तकरण, नए सत्र से पहले हर स्कूल में होंगे पर्याप्त शिक्षक

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर

छत्तीसगढ़ के 7000 से अधिक एकल शिक्षक स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के स्पष्ट निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग इस दिशा में तेज़ी से कार्य कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, आगामी शिक्षा सत्र से पहले राज्यभर में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण (Rationalization) किया जाएगा। इसके तहत अतिशेष (Surplus) शिक्षकों की पुनः तैनाती कर एकल शिक्षक स्कूलों में उनकी व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  स्वीकृत कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण हों, सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टरों को दिए निर्देश

इस निर्णय से प्रदेश के सुदूर और ग्रामीण अंचलों में संचालित उन स्कूलों को लाभ मिलेगा, जहां अभी तक केवल एक शिक्षक के भरोसे शिक्षा व्यवस्था चल रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम आवश्यक है और सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेश में हिंदू परिवार के 4 लोगों की हत्या, गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा

स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर शिक्षकों की नियुक्ति की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment