सबसे बड़े मुस्लिम देश में हड़कंप! बच्चों पर टूटी बड़ी आफत, 20 की मौत, हज़ारों बीमार

इंडोनेशिया
इंडोनेशिया, जो दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है, इस समय खसरे (Measles) की महामारी से जूझ रहा है। इंडोनेशिया के मदुरा द्वीप के सुमेनेप शहर में खसरे का प्रकोप जारी है। पिछले नौ महीनों में  यहां 2600 से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 20 मासूमों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें :  नासा में इस्तीफों की बाढ़: ट्रंप प्रशासन की नीतियों से परेशान 3,870 कर्मचारी देंगे त्यागपत्र

इस्लामधर्म  बना सबसे बड़ी बाधा
सरकार घर-घर जाकर बच्चों को खसरे का टीका लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुस्लिम समुदाय के कई माता-पिता टीकाकरण से पीछे हट रहे हैं। वजह है कि कुछ टीकों में सूअर से प्राप्त जिलेटिन का इस्तेमाल "स्टेबिलाइज़र" के रूप में किया जाता है, जिसे इस्लाम में हराम माना जाता है।
 
विद्वानों का मत
2018 में इंडोनेशियाई धार्मिक नेताओं (उलेमा काउंसिल) ने फैसला सुनाया था कि जिलेटिन वाले टीके हराम हैं, लेकिन जब तक वैकल्पिक दवा उपलब्ध न हो, तब तक इन्हें इस्तेमाल करने की इजाज़त है। इसके बावजूद, कई माता-पिता अब भी बच्चों को टीके नहीं लगवा रहे।

ये भी पढ़ें :  सप्ताह का संवाद : खरा उतरेगा 'भरोसे' का बजट!.. 'हीन' और 'विहीन'..संत'राम' को बेहतर चांस..निशाने पर सेंट्रल एजेंसियां..'आप' का क्या होगा?..सचेत करते 'संत'..कोर्ट पर कहासुनी

सरकार और WHO की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने अगस्त से 78,000 से अधिक टीके घरों, स्कूलों और क्लीनिकों में उपलब्ध कराए हैं। WHO ने साफ कहा है “टीकाकरण से दूरी बच्चों की जान के लिए खतरा है।” अगर लोग इस हिचकिचाहट को दूर नहीं करेंगे तो खसरे जैसी बीमारी और जानें ले सकती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment