IND vs AUS 2nd T20: मेलबर्न में सूर्या की चमक से बढ़े टीम इंडिया के हौसले!

मेलबर्न
कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म में लौटने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में होने वाले दूसरे टी20 के लिए जोश से लबरेज है। पहले मैच में सूर्या ने 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर आत्मविश्वास की वापसी की झलक दिखाई थी। उन्होंने जोश हेजलवुड को 125 मीटर लंबा छक्का जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

ये भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय ने यौन शोषण मामले में क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

बारिश से बिगड़ी लय, लेकिन सूर्या ने जगाई उम्मीद
पहला टी20 कैनबरा में बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन तब तक भारत ने 9.4 ओवर में 97/1 रन बना लिए थे। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी शानदार लय में नजर आई। अब नजरें मेलबर्न पर हैं, जहां शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री, बांग्लादेश को करारी शिकस्त

गंभीर का प्लान: बेखौफ क्रिकेट
टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि खिलाड़ी बेखौफ क्रिकेट खेलें और नियमित तौर पर 250-260 रन के पार स्कोर करें। सूर्यकुमार की फॉर्म इस रणनीति में अहम भूमिका निभाएगी।

गेंदबाजी में मजबूती, हेड-मार्श पर नजरें
जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी बेहद संतुलित दिख रही है। टीम का मुख्य ध्यान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड जैसे ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर्स को रोकने पर होगा।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 81 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली

टी20 विश्व कप पर नजर
भारत का लक्ष्य है श्रीलंका के साथ सह-मेजबानी वाले आगामी टी20 विश्व कप 2026 में खिताब बरकरार रखना। पिछली बार टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment