IND vs NZ 2nd ODI Match : रायपुर पहुंचे टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, प्लेयर्स को सामने देख खुशी से उछले फैंस

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 19 जनवरी, 2023

रायपुर। राजधानी नया रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे क्रिकेट मैच 21 जनवरी को खेला जाना है। इस एकदिवसीय मैच के लिए आज भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी रायपुर पहुंच गए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत भारत की पूरी टीम और टाम लेथम, माइकल ब्रेसवेल समेत न्यूजीलैंड की पूरी टीम रायपुर पहुंची। इस दौरान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंचाया गया। खिलाडियों के एयरपोर्ट में पहुंचने के दौरान खिलाड़ियों को देखने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ उमड़ी। साथ ही खिलाड़ियों के लिए फैंस हूटिंग करते हुए नजर आये।

ये भी पढ़ें :  सुमित अंतिल ने अपना दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण पीएम मोदी को समर्पित किया

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम को होटल कोर्टयार्ड मैरिएट से स्टेडियम तक लेने जाने के लिए रोड मैप तैयार किया गया। उन्हें होटल कोर्टयार्ड मैरिएट से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक कयाबांधा टर्निंग से कोटरा भांठा चौक ग्राम सेंध चौक से होते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ का आठवां चरण कल से शुरू

रायपुर वनडे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का ODI स्क्वॉड

ये भी पढ़ें :  CBI की कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान, मोदी की गारंटी में हमने छत्तीसगढ़ के नौजवानों और लोगों से किया था वादा 

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले (Raipur ODI Match) और ईश सोढ़ी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment