भारत ने पैरालंपिक में रचा इतिहास, टोक्यो का रिकॉर्ड ध्वस्त, हाई जंप में प्रवीण का स्वर्णिम प्रदर्शन

पेरिस
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पुरुषों की हाई जंप में भारतीय एथलीट प्रवीण कुमार (T44) ने गोल्ड मेडल जीता है. पेरिस पैरालंपिक में भारत का ये छठा गोल्ड रहा. पहली बार भारत ने पैरालंपिक गेम्स में छह गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.

प्रवीण कुमार के गोल्ड मेडल के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या अब 26 हो गई है. भारत अब तक 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. भारत 26 पदकों के साथ मेडल टैली में 14वें नंबर पर आ चुका है.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

ये भी पढ़ें :  शाकिब की सुरक्षा बोर्ड के हाथ में नहीं: बीसीबी प्रमुख

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

ये भी पढ़ें :  एमबाप्पे के प्रतिनिधियों ने बलात्कार संबंधी स्वीडन मीडिया की रिपोर्ट को खारिज किया

8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल,  मेन्स सिंगल्स (SL3)

10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

11.  थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)

13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन

14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)

15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)  

16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)

17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

ये भी पढ़ें :  पोंटिंग ने ICC रिव्यू एपिसोड में कहा, 'मुझे लगता है कि आपको चैंपियन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा

18. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)-  ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

22. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन

23. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

24. प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

25. कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो (J1)

26. प्रवीण कुमार- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment